As per the latest update, the deadly coronavirus has spread in 150 American military base camp. Due to the spread of novel coronavirus in these camps, 3000 soldiers have been infected. The coronavirus has even spread in American nuclear plant. The whole world is in the grip of coronavirus. Countries are trying their level best to combat the deadly virus.
अमेरिका के 41 राज्यों में स्थित सैन्य ठिकानों को कोरोना वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है। सबसे ज्यादा संकट सैन डियागो, नोरफॉक, वर्जिनिया और जैक्शनविले, फ्लोरिडा और टेक्सास के नौसैनिक ठिकानों पर आया है। यूएस एयरफोर्स के मेरीलैंड स्थित हवाई ठिकाने पर बड़ी संख्या में कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा है। इसके अलावा दुनिया में हथियारों पर निगरानी करने वाली संस्था सिप्री के वैज्ञानिक हैन्स क्रिस्टेंशन के मुताबिक कोरोना वायरस अब अमेरिका के ज्यादातर परमाणु हथियार ठिकानों तक पहुंच चुका है।
#Coronavirus #COVID-19inAmerca #USArmy #CoronavirusinAmerica